‘चीन को एक और माओत्से तुंग की जरूरत, शी जिनपिंग फिट बैठते हैं’

Monday, Oct 24, 2016 - 11:23 AM (IST)

बीजिंग: चीन की सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी के आधिकारिक मीडिया ने कहा है कि चीन को माओत्से तुंग की तरह मजबूत नेता की जरूरत है और राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसके लिए फिट बैठते हैं। कम्यूनिस्ट पार्टी का चार दिवसीय पूर्ण अधिवेशन हो रहा है जिसकी परिणति अगले साल 19वीं कांग्रेस में पार्टी के शीर्ष स्तर के नेताओं में बदलाव के साथ होगी, हालांकि राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री ली क्विंग की भूमिका में बदलाव नहीं होंगे। इसी कांग्रेस के समय ही नई पोलितब्यूरो स्थायी समिति का गठन भी होगा। फिलहाल 63 साल के शी इस सात सदस्यीय स्थायी समिति के प्रमुख हैं।


नवंबर, 2012 में नेतृत्व संभालने के बाद शी हाल के समय में चीन के सबसे शक्तिशाली नेता के तौर पर उभरे हैं। अतीत में इस स्थायी समिति का प्रतिनिधित्व सामूहिक नेतृत्व द्वारा होता रहा है, लेकिन आलोचकों का कहना है कि शी के एक शक्तिशाली नेता के तौर पर उदय के बाद समिति के शेष छह सदस्य उनकी छाया में दब गए। अगले साल नई स्थायी समिति का गठन होगा और इसके लिए अभी लामबंदी शुरू होने की खबर है। शी का 10 साल का कार्यकाल 2022 में पूरा होगा।

Advertising