चीन में कोरोना वायरस के खतरे को दखते हुए, भारत ने अपने नागरिकों को एडवाईजरी जारी कीं

Friday, Jan 17, 2020 - 05:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  चीन में कोरोना वायरस के फैलने की खबरों के मद्देनजर सरकार ने एक यात्रा परामर्श जारी करते हुए नागरिकों को कुछ एहतियाती उपायों का पालन करने को कहा है। इस वायरस से श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संचरण के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन चीन की यात्रा करने वालों को सलाह दी जाती है कि वे खेतों, पशुओं के बाजारों या जहां बूचड़खाने हों वहां की यात्रा करने से बचें।

 इसके साथ ही लोगों को कच्चे या अधपके मांस के उपभोग करने से भी बचने की सलाह दी गयी है। परामर्श में कहा गया है कि उन लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए जो अस्वस्थ हैं या जिनमें बीमारी के लक्षण हैं, जैसे खांसी, नाक का बहना आदि। अगर सांस की समस्या है तो यात्रियों को मास्क पहनने की सलाह दी गयी है। चीन की यात्रा करने वाले लोगों को दिए गए परामर्श में कहा गया है कि ऐसे लोगों को हर समय  "सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों" का पालन करना चाहिए और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना, साबुन से अक्सर हाथ धोने और खांसने या छींकने पर मुंह ढंकने जैसे शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। इसमें कहा गया है कि 11 जनवरी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 41 मामलों की पुष्टि हुयी है और उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है

Ashish panwar

Advertising