चीन की प्रदूषण के खिलाफ जंग में ओजोन का बढ़ता स्तर नई बाधा: रिपोर्ट

Thursday, Jan 16, 2020 - 01:27 PM (IST)

बीजिंग: वायु में सूक्ष्म कणों में ‘‘प्रभावशाली'' कमी के बावजूद हानिकारक ओजोन गैस का बढ़ता स्तर प्रदूषण के खिलाफ चीन की लड़ाई में नई बाधा पैदा कर रहा है। फिनलैंड स्थित ऊर्जा एवं स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (CREA) के अनुसार चीन में 2015 से 2019 के बीच पीएम 2.5 में 27 प्रतिशत की कमी आई है।

 

उसने बताया कि चीन ने इस अवधि में अपने औसत सल्फर डाईआक्साइड स्तर में भी 55 प्रतिशत की कमी की है जो कि ‘‘काफी अच्छी प्रगति'' है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषण से लड़ने के राष्ट्रीय प्रयासों के बावजूद इस अवधि में ओजोन गैस का स्तर 11 प्रतिशत बढ़ा है। CREA ने कहा कि नाइट्रोजन डाईऑक्साइड के साथ ओजोन ‘‘प्रदूषण के खिलाफ चीन की लड़ाई में नई चुनौती हो सकती है''। 

Tanuja

Advertising