चीन ने पहली बार 3 सेटेलाइट्स किए कॉमर्शियल लांच

Tuesday, Jan 10, 2017 - 01:38 PM (IST)

बीजिंग: चीन की अंतरिक्ष अनुसंधान एजैंसी ने पहली बार कॉमर्शियल (वाणिज्यिक) अभियान के तहत सोमवार को देश में बने रॉकेट क्वाझोऊ-1ए (केजेड-1 ए) के जरिए 3 सेटेलाइट्स को लांच किया।  छोड़े गए उपग्रहों में एक जेएल-1 और क्यूबसैट उपग्रह (एक्सवाई-एस1 और कैटन-1) शामिल हैं।  चीनी रॉकेट ने तीनों सेटेलाइट्स के साथ गांसू स्थित जिउकुआन प्रक्षेपण केंद्र से दोपहर करीब 12:11 बजे (बीजिंग समयनुसार) उड़ान भरी।

चीन ने अपने क्वाझोऊ-1 रॉकेट में ही अनुकूलन (कॉम्पैटिबिलिटी) क्षमता में सुधार कर इस नए रॉकेट केजेड-1 ए को विकसित किया है। ठोस ईंधन (सॉलिड फ्यूल) से चलने वाला यह रॉकेट ज़्यादा विश्वसनीयता के साथ कम लागत वाला है जो 300 किलोग्राम से कम वजन वाले सेटेलाइट को पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित करने के लिए डिजाइन किया गया है। चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के अधीन रॉकेट टैक्नॉलजी पर काम करने वाली एक कंपनी ने इस पूरे अभियान को अंजाम दिया। 

Advertising