चीन में होगी भारी बारिश, ब्लू अलर्ट जारी

Monday, Apr 10, 2017 - 12:54 PM (IST)

बीजिंगः  चीन की नेशनल ऑब्जर्वेटरी ने  सोमवार को देश के कई दक्षिणी प्रांतों में भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक, हुनान, जिआंग्शी, झेजियांग और फुजियान प्रांतों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है और तूफान आ सकता है, फुजियान में ओले भी पड़ सकते हैं। 

केंद्र ने कहा कि अगले  3 दिनों में दक्षिण के कई प्रांतों में तापमान में गिरावट आ सकती है। गुइझोऊ प्रांत के तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। केंद्र ने पहाड़ी इलाकों के स्थानीय अधिकारियों और निवासियों से बाढ़ और अन्य भूगर्भीय आपदाओं के मद्देनजर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है।चीन में मौसम से संबंधित चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली है जिसमें लाल सबसे खतरनाक और उसके बाद क्रमशः नारंगी, पीला और नीला आता है।

Advertising