भारी बारिश के चलते चीन में ब्लू अलर्ट जारी

Saturday, May 21, 2016 - 06:40 PM (IST)

बीजिंग: चीन के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश के चलते 8 लोग मारे गए और 4 अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने अगले 24 घंटे में घनघोर वर्षा के लिए आज ब्लू अलर्ट जारी किया । इस रिकार्ड बारिश से 5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा कि बारिश की ये सभी घटनाएं गुआंगदोंग प्रांत के माआेमिंग में एक छोटे शहर शिनयी में घटित हुई हैंं।

शहर के बाढ़ नियंत्रण व सूखा राहत मुख्यालय के अनुमान के मुताबिक, इस बारिश से अभी तक 38.6 करोड़ यूआन (5.89 करोड़ डालर) का आर्थिक नुकसान हुआ है। सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरनाक इलाकों में 2,800 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बचाव टीमें लगाई गई हैं। 

Advertising