अमेरिकी सैन्य अभ्यास में शामिल होने का चीन को निमंत्रण नहीं

Thursday, May 24, 2018 - 01:46 AM (IST)

वाशिंगटन: इस वर्ष अमेरिकी नौसेना के अभ्यास में चीन शामिल नहीं होगा क्योंकि उसने चीन को निमंत्रण नहीं दिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी मुख्य वजह दक्षिण चीन सागर में चीन के सैन्यीकरण है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "दक्षिण चीन सागर में चीन के निरंतर सैन्यीकरण के विरुद्ध प्रारंभिक कार्रवाई के रूप में हमने चीनी नौसेना के प्रशांत महासागर के रिम अभ्यास 2018 (आरआईएमपीएसी) में नहीं बुलाया है। हमारे पास पुख्ता सबूत है कि चीन ने दक्षिण चीन सागर के स्प्रैटली द्वीप समूह में युद्ध के उदेश्य से जहाज रोधी मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल (एसएएम) प्रणाली तथा इलेक्टॉनिक जैमरों को तैनात किया है। वूडी द्वीप में चीन के बमवर्षक विमान की लैंडिंग की वजह से भी तनाव बढ़ा है।" 

Pardeep

Advertising