चीन का ऑस्ट्रेलिया के साथ और बढ़ा तनाव, जिनपिंग सरकार ने ऑस्ट्रलियाई शराब पर बढ़ाया शुल्क

Thursday, Dec 10, 2020 - 04:30 PM (IST)

बीजिंग: कोरोनो महामारी, क्षेत्रीय विवादों और अन्य मुद्दों को लेकर ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंधों में खटास बढ़ती जा रही है।  बढ़ते  तनाव के बीच चीन सरकार ने अब ऑस्ट्रलियाई शराब पर शुल्क बढ़ा दिया है।  इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा निर्यात बाजार  अपनी शराब, जौ, गोमांस और अन्य सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा चुका है।

 

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में चीन से फैली कोरोना महामारी की उत्पत्ति की जांच का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया था।चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त में शुरू हुई एक जांच का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने गलत तरीके से शराब निर्यात पर सब्सिडी दी, जिससे चीनी उत्पादकों का नुकसान हुआ है।

 

मंत्रालय ने कहा कि आयातकों को 6.3 फीसद से 6.4 फीसद तक का भुगतान करना होगा जो शुक्रवार से प्रभावी होगा। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय लंबित है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई शराब पर पहले 200 फीसद से अधिक शुल्क लगाया था, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है। चीन ने रिश्तों को सुधारने के लिए ऑस्ट्रेलिया से अनिर्दिष्ट कदम उठाने की मांग की है।

Tanuja

Advertising