नहीं थम रही ट्रंप और जिनपिंग की टैक्स वॉर, अब चीन ने अमेरिका पर किया बड़ा टैरिफ वार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:59 PM (IST)

Bejing: अमेरिका और चीन के बीच तेज़ होती ट्रेड वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा घटनाक्रम में, चीन ने ऐलान किया है कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84% तक का भारी टैरिफ लगाएगा। यह दर पहले घोषित 34% टैरिफ से काफी ज्यादा है। चीन का यह कड़ा कदम अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर लगाए गए 104% चौंका देने वाले टैरिफ के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कई देशों के खिलाफ 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लागू किए हैं, जिनमें चीन पर विशेष फोकस किया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे वैश्विक व्यापार में और अधिक अस्थिरता आ सकती है, और दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में नई दरारें पैदा हो सकती हैं।बीते बुधवार को अमेरिका ने चीन से आयात होने वाली कई वस्तुओं पर 104% तक का भारी शुल्क लागू कर दिया। ट्रंप ने इस कदम को "अमेरिकी बाजारों की सुरक्षा और चीन के अनुचित व्यापार व्यवहार का जवाब" बताया था। इसके तुरंत बाद बीजिंग ने प्रतिक्रिया दी और गुरुवार से अमेरिकी सामानों पर 84% तक का नया टैरिफ लागू करने का ऐलान कर दिया। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई "अमेरिका के असंतुलित और आक्रामक टैरिफ पॉलिसी" का जवाब है।
इन सेक्टर पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
- कृषि उत्पाद (सोयाबीन, मकई, बादाम)
- तकनीकी सामान (चिप्स, मोबाइल उपकरण)
- ऑटोमोबाइल (गाड़ियां और उनके कल-पुर्जे)
- ऊर्जा क्षेत्र (तेल और गैस उपकरण)
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "104% टैरिफ लगाने के बाद कई देश राहत के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। हम अब ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे। चीन के साथ भी आखिरी दम तक लड़ाई जारी रहेगी।" चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी सूत्रों ने बताया कि बीजिंग "ट्रंप की धमकियों के आगे नहीं झुकेगा" और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वह "विनाशकारी व्यापार युद्ध" से बचने के लिए वार्ता के दरवाजे खुले रखेगा, लेकिन दबाव में कोई समझौता नहीं करेगा।