चीन ने अमेरिका-कोरिया के बीच भविष्य में बातचीत की जताई उम्मीद

Thursday, Feb 28, 2019 - 11:45 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका के बीच भविष्य में भी वार्ता की उम्मीद जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने वियतनाम में गुरुवार को हुए हनोई शिखर सम्मलेन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति में पिछले एक साल में काफी बदलाव आया है तथा अब यह मुद्दा सही राजनीतिक समाधान की राह पर लौट आया है। ऐसे परिणामों की सरहाना की जानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में आया यह बदलाव इशारा करता है कि बातचीत एवं परामर्श ही एक मात्र रास्ता है जिससे मसलें हल किए जा सकतें है। कांग चीन ने उम्मीद जताई है की अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया भविष्य में भी एक-दूसरे से विभ्भिन मुद्दों पर संवाद करेंगे और संयुक्त रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा तथा कोरियाई प्रायद्वीप में शान्ति स्थापित करने के लिए सकरात्मक कदम उठाएंगे। उन्होंने वादा किया की इस मुद्दे पर चीन सकरात्मक भूमिका निभाएगा। 

Pardeep

Advertising