इस मामले में भी चीन निकल गया आगे, भारत पीछे !

Monday, Jan 23, 2017 - 06:07 PM (IST)

बीजिंगः चीन में इंटरनेट यूजर्स की संख्या और यूरोप की कुल जनसंख्या करीब बराबर है। यह बात चीन के इंटरनैट नैटवर्क इंफॉर्मेशन सैंटर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में सामने आई है। 2015 की तुलना में 2016 के नैट यूजर की संख्या में 6.2 फीसदी या 42.99 मिलियन का इजाफा हुआ जो चीन की कुल जनसंख्या के 53.2 फीसद है। चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में छपी इस रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में चीन की कुल जनसंख्या का 53.2 फीसद आंकड़ा यानि 42.99 मिलियन नैट यूजर्स थे। शंघाई के स्वतंत्र आइटी एक्सपर्ट ने बताया, ‘इंटरनैट यूजर्स की संख्या में इस बढ़ोतरी के पीछे का मुख्य कारण स्मार्टफोन के उपयोग में हुआ इजाफा है।‘

स्मार्टफोन पर इंटरनैट का उपयोग करने वाले 2015 में 90.1 फीसदी थे जो 2016 में बढ़कर 95.1 फीसदी हो गए हैं। इस मुकाबले भारत फिलहाल पीछे है हालांकि यहां मोबाइल पेमेंट की शुरुआत हो गई  है जो 2015 की तुलना में 31.2 फीसदी बढने के बाद 2016 में 469 मिलियन तक पहुंच गई। मोबाइल एप्लिकेशंस में से सर्च, ऑनलाइन म्युजिक और वीडियोज के साथ ऑनलाइन पेमेंट एप सबसे अधिक पॉपुलर हैं।रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में फूड डिलीवरी एप में 83.7 फीसदी इजाफा हुआ। 208.6 मिलियन चीनी नागरिक अपने खाने का ऑर्डर फोन से ही करते हैं।
 

Advertising