चीन ने हिन्द महासागर में लगाए 10 भूकंप मापी यंत्र

Thursday, May 31, 2018 - 05:03 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने हिंद महासागर में दस समुद्री भूकंप माप यंत्र सफलतापूर्वक स्थापित किये हैं जिनका प्रयोग भूकंप मापने , ज्वालामुखी के फटने का पता करने या विस्फोटक के उपयोग के संबंध में होगा। चीन के 49 वें समुद्री अभियान दल ने रविवार को दक्षिणपश्चिम हिन्द महासागर में समुद्री तल पर भूकंप माप यंत्र स्थापित किये तथा ऐसे पांच और उपकरणों की स्थापना की योजना बनाई गई है।ट

‘साइंस एंड टेक्नोलाजी डेली ’ ने सोमवार को खबर दी कि समुद्र तल पर लगे 15 भूकंप माप यंत्रों को अगले साल हटाया जाएगा। भूकंप माप यंत्र (सीस्मोमीटर) का जीवनकाल सात महीने से एक साल का होता है और इसके बाद उसे आगे के अनुसंधान के लिए हटा लिया जाता है। खबर में कहा गया कि टीम के पृथ्वी भौतिकी विभाग के प्रमुख किउ लेइ के अनुसार ,यह पहली बार है जब चीन ने दक्षिणपश्चिम हिन्द महासागर के जुनहुई हाइड्रोथर्मल फील्ड में भूकंप माप उपकरण लगाए हैं।       

Isha

Advertising