चीन-फ्रांस चाहते हैं द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार

Saturday, Dec 08, 2018 - 12:44 PM (IST)

 

बीजिंगः चीन-फ्रांस के बीच व्यापक आर्थिक रणनीति सहयोग की थीम पर आधारित वार्ता में दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार को लेकर सहमति जताई है। चीन के उप प्रधान-मंत्री हु चुनहुआ और फ्रांस के आर्थिक एवं वित्त मंत्री ब्रुनो ले माएरे ने पेरिस में हुए छठे चीन-फ्रांस उच्च स्तरीय आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता में कहा कि दोनों देश विभिन्न कार्यक्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना चाहते हैं।

चीन-फ्रांस के बीच व्यापक आर्थिक रणनीति सहयोग की थीम पर आधारित वार्ता में श्री हु ने कहा कि चीन-फ्रांस के संबंधो ने हाल की वर्षों में विकास हुआ है और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। श्री मायरे ने कहा कि फ्रांस-चीन संबंधों को विकसित करने के लिए फ्रांस बहुत महत्व देता है।

उन्होंने कहा कि फ्रांस व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि, वित्त, जलवायु परिवर्तन और अन्य आर्थिक और वित्तीय संसाधनों के क्षेत्र में चीन के साथ व्यावहारिक सहयोग मजबूत करने और नए परिणामों को हासिल करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

Tanuja

Advertising