चीन, फ्रांस ने गोमांस आयात समझौते पर हस्ताक्षर किए

Monday, Jun 25, 2018 - 08:50 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने सोमवार को फ्रांस के साथ गोमांस आयात समझौते पर हस्ताक्षर किए। एक चीनी अधिकारी ने बताया कि इस समझौते के तहत फ्रांस, चीन को स्वच्छ और मानकों के अनुरूप गोमांस मुहैया कराएगा। 

चीन के ग्रेट हॉल में एक अधिकारी ने इस समझौते की घोषणा की। दो दशकों से यूरोप में गायों में मैडकाऊ नामक बीमारी फैल रही है। इसी के मद्देनजर पिछले वर्ष चीन ने फ्रांस से गोमांस के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। चीन में बाहर आने वाले किसी भी मांस को संबंधित विभाग से प्रमाणित करना आवश्यक होता है।

चीन की ओर से ली केकियांग ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि चीन फ्रांस से अन्य कृषि उत्पादों का भी आयात करेगा। चीन और फ्रांस के बीच हुआ यह समझौता चीन के यूरोप में अपनी व्यापारिक जमीन तलाशने के प्रयास में देखा जा रहा है।  

Punjab Kesari

Advertising