चीन के पूर्व वाइस गवर्नर को आजीवन कारावास की सजा

Thursday, Jun 01, 2017 - 10:19 AM (IST)

बीजिंग: चीन की एक अदालत ने दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग के पूर्व वाइस गवर्नर को रिश्वत लेने और अधिकारों के दुरूपयोग का दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी।

चीन के दक्षिणी शहर नैनिंग की अदालत ने पाया कि 1993 और 2012 के बीच पूर्व वाइस गवर्नर लियू झिगेंग ने गुआंगडोंग में विभिन्न पदों पर काम करते हुए रिश्वत में 98 मिलियन युआन (एक करोड़ 40 लाख 43 हजार अमरीकी डालर) की राशि ली। गुआंगडोंग हांगकांग की सीमा से सटा है। सरकारी टेलीविजन और आधिकारिक पीपुल्स डेली द्वारा प्रसारित अदालत के फैसले की रिपोर्ट के मुताबिक लियू ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और पश्चाताप किया है।  

इस मामले में टिप्पणी के लिए लियू के परिवार या कानूनी प्रतिनिधि से संपर्क नहीं हो पाया। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उद्योग और सरकार में उच्च-स्तरीय अधिकारियों को निशाना बनाते हुए एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू किया है। उनका मानना है कि समस्या इतनी विकट है कि यह कम्युनिस्ट पार्टी की सत्ता पर पकड़ को प्रभावित कर सकती है। 
 

Advertising