तिब्बती औषधि पर दावे को लेकर चीन ने भारत पर निशाना साधा

Friday, Apr 14, 2017 - 11:01 AM (IST)

बीजिंग: चीन के एक अधिकारी ने तिब्बती औषधि की परंपरा पर भारत के दावे की आलोचना की है और इसे यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल करने के लिए दावा किया है।  


सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइ्म्स’ के अनुसार ‘चाइनीज एकैडमी ऑफ सोशल साइंसेज’ से जुड़े किन योंगझांग ने कहा,‘‘तिब्बती औषधि विधा की उत्पत्ति तिब्बत में हुई और किंघाई-तिब्बत क्षेत्र में विकसित हुई।’’किन ने कहा कि ‘निर्वासन में रहने वाले तिब्बती’ समुदायों ने भारत में ‘सोवा-रिंगपा’(तिब्बती औषधि)का चलन शुरू करने और इसके प्रसार में मदद की होगी।वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि भारत ने तिब्बती औषधियों को लेकर यूनेस्को में प्रतिवादी दावा किया है। यूनेस्को 2018 के अपने सत्र में विभिन्न देशों के दावों पर विचार करेगा। 
 

Advertising