परमाणु करार से अमरीका के हटने पर चीन ने जाहिर किया अफसोस

Wednesday, May 09, 2018 - 03:26 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने ईरान परमाणु करार से अमेरिका के हटने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर आज अफसोस जाहिर किया और इस संधि की सुरक्षा का निश्चय किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ चीन संभी संबंधित पक्षों से जिम्मेदारपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने, दीर्घकालिक एवं आम हितों को ध्यान में रखने ,राजनीतिक एवं कूटनीतिक समाधान की दिशा में आगे बढऩे तथा विवाद को उपयुक्त तरीके से नियंत्रित करने का आह्वान करता है ताकि इस करार के क्रियान्वयन की सही दिशा में यथाशीघ्र लौटा जा सके।       

Isha

Advertising