चीन ने ब्रिक्स सम्मेलन में ‘ठोस सहयोग’ की उम्मीद जताई

Sunday, Aug 06, 2017 - 10:00 PM (IST)

बीजिंग : डोकलाम गतिरोध को लेकर भारत के साथ तनाव के बावजूद चीन अगले महीने देश के शियामेन शहर में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर आशावादी है और उसने 5 उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के बीच ‘‘ठोस सहयोग’’ की उम्मीद जताई है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आगामी सम्मेलन पर एक समीक्षा में फूदान विश्वविद्यालय में ब्रिक्स अध्ययन केंद्र के निदेशक शेन यी के हवाले से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि शियामेन में होने वाला इस वर्ष का सम्मेलन अधिक व्यावहारिक एवं ठोस सहयोग पेश करेगा और इससे ब्रिक्स के सदस्यों के बीच विश्वास एवं भरोसे में सुधार होगा।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है जिसकी मेजबानी चीन के राष्ट्रपति शी चिनङ्क्षफग कर रहे हैं। इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों नेताओं के बीच सम्मेलन के इतर मुलाकात होगी या नहीं क्योंकि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध हाल के वर्षों में दोनों सेनाओं के बीच सबसे लंबा गतिरोध बन गया है। शिन्हुआ की समीक्षा में कहा गया है कि सम्मेलन में वैश्विक शासन में संगठन की भूमिका, अर्थव्यवस्था की मजबूती और वैश्विकरण में आ रही दिक्कतों पर चर्चा होगी। 

Advertising