दक्षिणी चीन सागर में अब चीन ने की लड़ाकू विमानों की तैनाती

Wednesday, Feb 24, 2016 - 10:11 AM (IST)

वाशिंगटन:चीन ने विवादित दक्षिणी चीन सागर के समीप लडाकू जेट विमानों की तैनाती की है । फॉक्स समाचार चैनल ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमरीकी खुफिया विभाग ने दक्षिणी चीन सागर के समीप चीन के दो लड़ाकू विमान शेनयांग जे -11 और शियान जेएच-7 के देखे जाने की पुष्टि की है । 

चीन ने इन लड़ाकू विमानों को दक्षिणी चीन सागर के उसी स्थान पर तैनाती की है जहां पहले उसने सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइलों की तैनाती की थी । गौरतलब है कि विवादित दक्षिणी चीन सागर पिछले चालीस साल से भी अधिक समय से चीन के नियंत्रण में है लेकिन इस पर ताईवान और वियतनाम भी दावे करते हैं। 

Advertising