यूक्रेन पर रूस के आक्रमण मुद्दे पर चीन ने दी सफाई, कहा-ये झूठी रिपोर्ट

Thursday, Mar 03, 2022 - 06:40 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण मुद्दे पर अफवाहों को खारिज करते हुए सफाई दी है। चीन ने बृहस्पतिवार को उस खबर को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि उसने शीतकालीन ओलंपिक समाप्त होने तक यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करने के लिए रूस को कहा था। चीन ने मुद्दों से ध्यान हटाने और संघर्ष के लिए उस पर दोष लगाने के प्रयास में इसे ‘‘फर्जी खबर'' और ‘‘बहुत ही निंदनीय'' कदम बताया।

 

वांग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस संकट के लिए दोषी लोग यूक्रेन संकट में अपनी भूमिका पर विचार करेंगे, अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे और समस्या को हल करने के लिए व्यावहारिक कार्रवाई करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क टाइम्स की यह खबर पूरी तरह से फर्जी है, और मुद्दों से ध्यान हटाने तथा दूसरों पर दोष लगाने का एक निंदनीय प्रयास है।'' ‘द टाइम्स' ने अपनी खबर में अधिकारियों द्वारा विश्वसनीय मानी जाने वाली ‘‘पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट'' का हवाला दिया है। खबर में कहा गया है, ‘‘वरिष्ठ चीनी अधिकारियों को पिछले सप्ताह आक्रमण शुरू होने से पहले रूस की युद्ध योजनाओं या इरादों के बारे में कुछ स्तर पर जानकारी थी।''

 

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चार फरवरी को बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात की थी। खबर में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि आक्रमण के बारे में चिनफिंग और पुतिन के बीच बातचीत हुई थी या नहीं लेकिन खुफिया रिपोर्ट से ऐसे संकेत मिलते है कि ‘‘वरिष्ठ चीनी अधिकारियों को पिछले सप्ताह हमला शुरू होने से पहले रूस की युद्ध योजनाओं या इरादों के बारे में कुछ स्तर पर जानकारी थी।''

 

चीन एकमात्र ऐसी प्रमुख सरकार है जिसने यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना नहीं की है और रूस पर वित्तीय प्रतिबंध लगाने में अमेरिका और यूरोपीय सरकारों में शामिल होने से भी इनकार किया है। चीन ने रूस की इस दलील का समर्थन किया है कि नाटो के पूर्वी विस्तार से मास्को की सुरक्षा को खतरा थ। 

Tanuja

Advertising