चीन ने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना

Tuesday, Jan 17, 2017 - 07:58 AM (IST)

बीजिंग: चीन ने ‘एक चीन नीति’ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि इस नीति के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। चीन की एक सरकारी अखबार ने ‘एक चीन नीति’ पर ट्रंप की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि वो एक जोखिम भरा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने पहले भी ‘एक चीन नीति’ पर सवल उठाए थे और अब हाल ही में उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा है कि एक चीन नीति पर बातचीत होनी चाहिए।

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने भी कहा है कि एक चीन नीति पर कोई बातचीत नहीं होगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन से फोन पर भी बातचीत की थी जिससे चीन बेहद नाराज हुआ था। 1979 में ‘एक चीन नीति’ को अपनाये जाने के बाद ताइवान के किसी नेता से बात करने वाले ट्रंप अमेरिका के पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं।

Advertising