चीन ने 68वां राष्ट्रीय दिवस मनाया

Sunday, Oct 01, 2017 - 06:46 PM (IST)

बीजिंग: चीन का आज 68वां राष्ट्रीय दिवस है और इस अवसर पर एक लाख 15 हजार से ज्यादा नागरिक तियान आन मेन चौक पर इकट्ठा हुए। भीड़ ने राष्ट्रीय झंडा फहराए जाने के अवसर पर मौन बनाए रखा जिसके बाद राष्ट्रगान बजाया गया।  


सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि इसके पीछे फूलों की टोकरी के शक्ल में 17 मीटर ऊंचा दृश्य बना था जिसमें फल-फूल सजे हुए थे। यह देश की समृद्धि और उन्नति का सूचक था। चीन में राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर लोग तियान आन मेन पर इकट्ठा होकर उत्सव मनाते हैं।  

Advertising