साइबर हमलों को लेकर चीन-कनाडा में समझौता

Monday, Jun 26, 2017 - 01:21 PM (IST)

बीजिंगः पूरी दुनिया के लिए साइबर हमला एक बड़ा खतरा बना हुआ है। इस बीच, इसको लेकर चीन और कनाडा के बीच एक समझौता हुआ है। इसके तहत चीन अपने देश से कनाडा के प्राइवेट सैक्‍टर पर होने वाले साइबर हमलों को रोकेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के हवाले से द ग्‍लोब एंड मेल ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह समझौता शुक्रवार को ओटावा में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ अधिकारी वांग योंगकिंग और कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार डेनियल जीन के बीच बातचीत के दौरान हुआ। दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर सहमति हुई कि न तो देश की सरकार साइबर हमले करेगी और न ही किसी तरह से इसका समर्थन करेगी।

हालांकि इस समझौते के तहत चीन सिर्फ आर्थिक जासूसी पर लगाम कसेगा। कनाडा सरकार या सेना के खिलाफ अपने देश से संचालित साइबर हमलों को रोकने के लिए वह बाध्‍य नहीं है। फिलहाल इस मसले पर चीनी विदेश मंत्रालय से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय से भी इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है।

Advertising