उत्तर कोरिया मिसाइल और परमाणु परीक्षण बंद करे :चीन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 11:18 AM (IST)

बीजिंग:चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु और मिसाइल परीक्षण पर निश्चित ही रोक लगानी चाहिए तथा अमरीका और दक्षिण कोरिया को भी संयुक्त सैन्य अभ्यास रोकना चाहिए।

वांग बीजिंग ने चीनी संसद की वार्षिक बैठक से इतर एक वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस संबंध में टिपण्णी के दौरान यह बात कही। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया ने गत 6 मार्च को 4 बैैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया था,जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। अमरीका,जापान और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों ने इस परीक्षण की निंदा की थी वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस परीक्षण के मद्देनजर उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध और कड़े करने के संकेत दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News