चीन ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति का किया आह्वान

Thursday, Aug 02, 2018 - 10:05 PM (IST)

सिंगापुर: चीन ने गुरुवार को कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण और शांति प्रक्रिया का आह्वान किया। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सिंगापुर दौरे के दौरान आशा व्यक्त की कि चीन और अमेरिका समझौते को बरकरार रखते हुए जून में बनी सहमति के आधार पर एक-दूसरे की चिताओं का निवारण करेंगे। 

अमेरिका और उत्तर कोरिया जून शिखर सम्मेलन में कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत हो गए थे। वांग ने कहा," हमें यह समझना होगा कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने की निश्चित व्यवस्था के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण को आगे बढ़ाना होगा।Þ गौरतलब है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के अलावा चीन भी 1950-53 के कोरिया युद्ध के समाप्ति समझौते का हस्ताक्षरकर्ता है। शांति के लिए कोई समझौता नहीं किया गया है।  

Pardeep

Advertising