कोरोना वायरस का खौफः चीन ने 8 दिनों में तैयार किया 1000 बेड का अस्पताल (देखें वीडियो )

Monday, Feb 03, 2020 - 10:50 AM (IST)

बीजिंगः कोरोना वायरस के खौफ के बीच चीन ने इससे लड़ने के लिए सिर्फ 8 दिनों में 1000 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा को पूरा कर दिखाया है। जीं हां चीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए वुहान शहर में महज 8 दिन में बनाए इस असपताल को सेवा के लिए शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप वुहान शहर में देखा गया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चीन ने रिकॉर्ड समय में 2 अस्पताल बनाने की बात कही थी जिसमें से अ पहला अस्पताल बनकर तैयार है और सोमवार से इसे मरीजों के लिए खोल दिया गया।

 

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 360 से ज्यादा हो गई है। 24 जनवरी को अस्पताल बनाने का काम शुरू हुआ था। इस अस्पताल को 25 हजार वर्ग मीटर में बनाया गया है, जहां 1000 बेड है। जब से ये अस्पताल बनना शुरू हुआ, तभी से इसके कंस्ट्रक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग सीसीटीवी चाइना पर की जा रही थी।

चीन की मीडिया के मुताबिक, अब तक इसे 40 मीलियन लोगों ने लाइव देखा है। निर्माणाधीन साइट पर मशीनों की फौज झोंक दी गई, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई।

स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक चीन के मेडिकल आर्मी के 1400 स्टाफ को यहां काम पर लगाया जाएगा। यहां एक हज़ार मरीजों के इलाज के लिए इंतज़ाम किए गए है।

अब वुहान में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए कुल मिलाकर 10 हजार बेड तैयार हो गए हैं। इसके अलावा चीन के लेशेनशान शहर में एक और अस्पताल तैयार किया जा रहा है। इसका काम भी बुधवार को तैयार कर लिया जाएगा।

 

 

Tanuja

Advertising