चीन में ''हातो'' तूफान की दस्तक, बचाव की तैयारियां पूरी

Wednesday, Aug 23, 2017 - 01:28 PM (IST)

बीजिंगः दक्षिण-पूर्वी चीन में बुधवार सुबह तूफान हातो ने दस्तक दी है। इसे देखते हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।  दक्षिण पश्चिमी प्रांत के गुइझोऊ में तूफान के आगमन से पहले ही आपदा चेतावनी के उपाय शुरू कर दिए गए हैं।

स्थानीय समय के अनुसार दोपहर के समय हातो तूफान की गति काफी तेज रही। गुआंगज़ो-नाननिंग के बीच चलने वाली रेल सेवाओं को बुधवार सुबह 5 बजे से ही बंद कर दिया गया है। मौसम विज्ञान अधिकारियों के अनुसार तूफान उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ सकता है जिसकी गति 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

तूफान को देखते हुए प्रशासन ने बचाव और राहत कार्यों की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तूफान के कारण फ़ुज़ियान और गुआंग्डोंग प्रांत में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है जिसकी गति 40 मीटर/सेंकेड  हो सकती है। लगभग 4 हजार किसानों को और उनके परिजनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है तथा मछुआरों को हिदायत दी गई है कि वे समुद्री तटों से दूर रहें। 
 

Advertising