LAC पर तनाव का असर, चीन ने लगाई भारत के सुअर के मांस के आयात पर रोक

Friday, May 29, 2020 - 05:34 AM (IST)

बीजिंगः चीन के भारत से सुअर और जंगली सुअर का मांस एवं अन्य उत्पादों के आयात पर रोक लगाने की खबर है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीन के सीमाशुल्क विभाग और कृषि एवं ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के नोटिसों के हवाले से इस संबंध में खबर छापी है। 

चीन ने घरेलू पशुपालन उद्योग को बचाने और अफ्रीकी स्वाइन बुखार से सुरक्षा के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है। मीडिया रपट के मुताबिक गलवन घाटी में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है। 

रपट के अनुसार इसी महीने की शुरुआत में भारत के असम में घरेलू और जंगली दोनों तरह के सुअरों में अफ्रीकी स्वाइन बुखार का मामला सामने आया है। हालांकि यह बीमारी सबसे पहले चीन में अगस्त 2018 में सामने आई थी। चीन में सुअर का मांस जनसंख्या के एक बड़े भाग का मुख्य भोजन है। 

Pardeep

Advertising