चीन ने तिब्बत बॉर्डर पर कई गतिविधियों पर लगाया बैन, बिना पास के नहीं होगी एंट्री

Friday, Apr 09, 2021 - 02:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन ने तिब्बत में "सीमा नियंत्रण को मजबूत" करने और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए 15 सीमा गतिविधियों पर बैन लगाने का ऐलान किया है। चीनी रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि बिना वैध पास या प्रासंगिक अनुमोदन (relevant approval) के बिना, सीमा नियंत्रण क्षेत्रों, सीमा क्षेत्रों, साथ ही विशिष्ट क्षेत्रों, प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्रों, निषिद्ध सैन्य क्षेत्रों और सीमा के साथ ही "नो एंट्री" संकेतों वाले क्षेत्रों में दाखिल होने की परमिशन नहीं होगी।

 

रक्षा मंत्रालय की तरफ से 6 अप्रैल को यह नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया कि बॉर्डर पर अगर रूल्स को तोड़ने की कोशिश की गई तो वहां से गुजरने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। बॉर्डर से गुजरने के लिए वैध पास सीमा नियंत्रण क्षेत्र से ही दिया जाएगा। नोटिस में यह भी कहा गया कि बैन किताबों को सीमा पार ले जाने पर भी मनाही होगी। इसके अलावा तस्वीरों  इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों  जो राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है उनको भी बॉर्डर पार ले जाने की मनाही होगी।

Seema Sharma

Advertising