पाक के खिलाफ भारत की इस बात पर चिढ़ गया चीन

Monday, Oct 17, 2016 - 04:03 PM (IST)

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को 'आतंकवाद की जन्मभूमि' बताए जाने से चिढ़े  चीन ने के इस बयान के एक दिन बाद ही पाक का बचाव किया है। चीन ने कहा है कि वह किसी देश या धर्म को आतंकवाद से जोड़ने के खिलाफ है। साथ ही उसने विश्व समुदाय से आग्रह किया है कि पाकिस्तान के 'बलिदान' को मान्यता दी जाए।

ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी के बायन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुवा चनिइंग ने कहा कि चीन किसी भी देश को आंतकवाद से जोड़ने के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा, 'भारत और पाकिस्तान दोनों चीन के पड़ोसी हैं। हमें विश्वास है कि दोनों शांति और बातचीत से मतभेदों को दूर कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में सुधार हो  इसी में दोनों देशों और पूरे क्षेत्र की भलाई है।'

आतंकवादी समहूों की मदद करने और उन्हें बढ़ावा देने को लेकर मोदी की ओर से इस्लामाबाद की निंदा किए जाने पर उन्होंने कहा, 'आतंक से मुकाबले को लेकर चीन की स्थिति स्थिर है। जिस तरह हम किसी देश या धर्म को आतंकवाद से जोड़ने के खिलाफ हैं, उसी तरह हम सभी तरह के आतंकवाद के भी खिलाफ हैं। हम विश्वास करते हैं कि स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर काम करने की जरूरत है।'


Advertising