ग्वादर बंदरगाह को लेकर ये सवाल टाल रहा चीन

Thursday, Dec 01, 2016 - 11:56 AM (IST)

बीजिंगः चीन की सेना ने ग्वादर बंदरगाह पर नौसेना की तैनाती से जुड़े सवाल को टाल दिया। पाकिस्तान के एक नौसैनिक अधिकारी ने जोर देकर कहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्वादर बंदरगाह और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर अपने पोत, पनडुब्बी और नौसैनिकों को तैनात करेगी।

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा है कि दोनों देशों की सेना के बीच रणनीतिक साझीदारी है।चीन की सेना के प्रवक्ता कर्नल यांग यूजुन ने कहा, 'पहले कभी बंदरगाह में संचालन समारोह आयोजित नहीं किया गया था।

क्षेत्र के आर्थिक विकास में ग्वादर बंदरगाह योगदान देगा।' उन्होंने हाल के कार्यक्रम का उल्लेख किया। ग्वादर बंदरगाह के संचालन के बाद सामान लदे वाहन काराकोरम हाईवे के रास्ते चीन पहुंचे थे। इस बंदरगाह का जीर्णोद्धार और प्रबंधन चीन के हाथों में है।

Advertising