जब चीन की सेना भारत में घुसेगी तब शांति का उपदेश दें दलाई लामा

Saturday, Aug 12, 2017 - 12:30 AM (IST)

पेइचिंग: बुधवार को भारत और चीन के बीच जारी डोकलाम गतिरोध पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने बयान दिया था। दलाईलामा ने दोनों देशों को शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए इस समस्या का समाधान निकालने का सुझाव दिया था। दलाई लामा के इस बयान पर चीन के सरकारी मीडिया ने भारत को ही धमकी दे डाली।

‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अपने एक लेख में कहा कि जब तक चीन की सेना भारतीय सैनिकों को धक्के देकर डोकलाम से बाहर नहीं निकाल देती तब तक दलाई लामा अपना यह शांति का संदेश संभाल कर रखें। अखबार ने यह धमकी भी दी कि जब चीन की सेना पलटवार करते हुए भारतीय सीमा में घुस जाएगी तब दलाई लामा भारत को बातचीत द्वारा चीन के साथ शांति बनाए रखने की सलाह दें। 

Advertising