चीन ने पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों की सराहना की

Tuesday, Feb 27, 2018 - 08:22 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों को लेकर विश्व समुदाय को पक्षपात छोड़कर ‘वस्तुगत’ दृष्टिकोण रखना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की सरकार और जनता ने बहुत कुर्बानियां दी हैं।’

कुछ दिनों पहले पेरिस में हुई पहले वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की बैठक में पाकिस्तान को आतंक-वित्तपोषण निगरानी सूची में डाला। इस दौरान चीन ने अपने इस सदाबहार मित्र का साथ नहीं दिया। 

Advertising