चीन ने वेटिकन से की ये अपील

Wednesday, Dec 28, 2016 - 01:29 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने वेटिकन के साथ दशकों से चले आ रहे अपने विवाद के बाद अब उससे संबंधों में सुधार के लिए लचीला रूख अपनाने तथा सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है। यह अपील चीन के धार्मिक मामलों के प्रमुख ने की है।  

इससे एक सप्ताह पहले रोमन कैथोलिक चर्च ने चीन से संबंधों में सुधार के लिए अनुकूल संकेत की आशा व्यक्त की थी। पोप फ्रांसिस चीन से वेटिकन के दशकों पुराने विवाद को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। चीन के कैथोलिक ईसाई वेटिकन के प्रति निष्ठ रखने वाले और चीन की सरकार के प्रति वफादारी वाले दो खेमों में बंटे हुये हैं। 

वेटिकन तथा चीन के चीन मतभेद का बड़ा कारण यह है कि कैथोलिक ईसाइयों के मुख्य पादरी का मनोनयन कौन करेगा। चीन का कहना है कि मुख्य पादरी का मनोनयन स्थानीय ईसाई समुदाय को करना चाहिए। वह इस मामले में पोप के अधिकार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि वेटिकन के चीन के धार्मिक मामलों में दखल का अधिकार नहीं है। चीन अब मतभेद कम करने के लिए वेटिकन से रचनात्मक वार्ता चाहता है। 

Advertising