पांडा के 12 जुड़वा बच्चों को लोगों से कराया रूबरू

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2015 - 12:03 PM (IST)

चेंग्दू :चीन के सिचुआन प्रांत के चेंग्दू में शनिवार को पहली बार 2015 में जन्मे पांडा के 13 बच्चों को लोगों से रूबरू कराया गया। इनमें छह जोड़ी पांडा के जुड़वा बच्चे हैं।

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और चेंग्दू रिसर्च बेस ऑफ जाइंट पांडा ब्रीडिंग ने पांडा के इन बच्चों से लोगों को मिलवाया।साथ ही उन्होंने दुनियाभर के पांडा प्रशंसकों और लोगों से इसकी रक्षा का आह्वान किया।चीन में यूएनडीपी के उपनिदेशक पैट्रिक हेवरमैन ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।उन्होंने बताया कि चीन के किन्हे में सितंबर में पैदा हुए पांडा के जुड़वा बच्चों को यूएनडीपी का इमेज एम्बेसडर बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News