समु्द्र में और ताकत बढ़ाएगा चीन, की ये तैयारी !

Thursday, Aug 24, 2017 - 11:10 AM (IST)

बीजिंगः चीन ने समु्द्र में और ताकत बढ़ाने का फैसला किया है। चीन का दूसरा विमानवाहक पोत जल्द ही अपना पहला समु्द्री परीक्षण शुरू करने वाला है। इसे राष्ट्रपति शी चिनफिंग की एक महत्वपूर्ण उपल‍ब्धि के तौर पर पेश किया जाएगा। पोत को अक्तूबर में समुद्र में उतारे जाने की संभावना है।

टाइप 001ए का निर्माण करने वाली कंपनी चाइना शीप‍बिल्डिंग इंडस्‍ट्री कॉरपोरेशन के हेड हु वेनमिंग ने बताया कि टीम ने निर्धारित समय से पहले ही अपना काम पूरा कर लिया है। चीन के पास अब तक एक विमानवाहक पोत है, जिसका नाम लियोनिंग है और उसने 2012 में काम करना शुरू किया था। मगर टाइप 001ए की सबसे खास बात ये है कि यह चीन का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत है।

इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह न केवल देखने प्रभावी है, बल्कि आंतरिक रूप से बेहद मजबूत और शक्तिशाली भी है। ग्‍लोबल टाइम्‍स के अनुसार, डलियन शिपबिल्डिंग इंडस्‍ट्री कॉरपोरेशन जिसने पोत को बनाया है, वह इस पर महत्‍वपूर्ण उप‍लब्धियों को गिनाते हुए 19वां सीपीसी नैशनल कांग्रेस का स्‍वागत करने की तैयारी में है। वहां के चेरयमैन लियु झेंग के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

Advertising