अमरीकी चुनाव में चीन और उत्तर कोरिया ने भी की गड़बड़ !

Monday, Jul 10, 2017 - 06:16 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस ही नहीं चीन और उत्तर कोरिया ने भी हस्तक्षेप किया था। ह्वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रींस प्रीबस ने यह बात कही है। फॉक्स न्यूज संडे पर प्रीबस उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि पिछले हफ्ते जर्मनी में जी-20 देशों की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात पर ट्रंप ने क्या बात की।

प्रीबस ने कहा, 'जो भी बात हुई हो, लेकिन ट्रंप अब भी मानते हैं कि रूस ने पिछले साल चुनाव में गड़बड़ की थी। ट्रंप ने एक बात और भी कही, जो बिल्कुल सच है कि कुछ अन्य देश भी इसमें शामिल थे। चीन और उत्तर कोरिया ने भी चुनाव में हस्तक्षेप किया। वे वर्षो से ऐसा कर रहे हैं।' ट्रंप प्रशासन से पहली बार किसी अधिकारी ने खुले तौर पर चुनाव के दौरान हस्तक्षेप को लेकर इन दोनों देशों का नाम लिया है।

हालांकि प्रीबस ने अपनी बात का कोई प्रमाण नहीं दिया। प्रीबस के बयान पर ह्वाइट हाउस का स्पष्टीकरण भी आया है। ह्वाइट हाउस का कहना है कि प्रीबस हैकिंग की आम घटनाओं के बारे में बोल रहे थे, चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर नहीं।
 


 
 

Advertising