चीन को 2017 में भारत  से इस बात की उम्मीद

Friday, Dec 30, 2016 - 10:12 AM (IST)

बीजिंगः चीन ने उम्मीद जताई है कि आने वाले साल 2017 में भारत के साथ जिन मुद्दों पर दूरियां बनी थी उसे दूर कर लिया जाएगा और दोनों के रिश्ते काफी बेहतर होंगे। इनमें भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में प्रवेश को लेकर सदस्यता और आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकवादी घोषित करना जैसे मुद्दे शामिल हैं।

ये वो दोनों मुद्दे हैं जिसने इस साल भारत और चीन के आपसी संबंधों पर विपरीत असर डाला। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हू चुनयिंग ने बीत रहे वर्ष के बारे आकलन और आने वाले साल में भारत-चीन के रिश्तों पर बोलते हुए कहा, "इस साल चीन और भारत के संबंध में विकास की रफ्तार धीमी रही।

हालांकि, दोनों देशों ने विकास को लेकर आपसी भागीदारी की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है।" हू चुनयिंग ने जी-20 और ब्रिक्स सम्मलेन जैसे मंचों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई बार हुई मुलाकातों का हवाला देते हुए कहा, “दोनों देशों के नेतृत्व ने आपसी दूरियों के बावजूद बेहिचक आपसी संपर्क किए।”

Advertising