डिलीवरी की थी इतनी जल्दी, हो गया ''अनर्थ'' (वीडियो वायरल)

Thursday, Nov 30, 2017 - 11:57 AM (IST)

बीजिंगः आज की फास्ट लाइफ में लोग इस कदर काम में खो जाते हैं कि वो अपनी जिंदगी की परवाह भी नहीं करते। चीन में एक फूड डिलीवरी करने वाले शख्स ने अनजाने में ऐसा ही खतरनाक काम कर डाला। दरअसल खाने की डिलीवरी करने वाले लोगों को अपना ऑर्डर टाइम पर पहुंचाने की जल्दी होती है। लेकिन इस डिलीवरी बॉय को ऑर्डर पहुंचाने की इतनी ज्यादा जल्दी थी कि वो रैस्टोरेंट में घुसते समय भूल गया कि उसके सामने गेट भी है। अपना ऑर्डर लेने के लिए ये शख्स दौड़ते हुए रेस्टोरेंट की सीढ़ियों पर चढ़ा और बिना ध्यान दिए जोर से कांच के दरवाजे से जा भिड़ा। फिर क्या था, दरवाजा कांच के छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर गया।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि रैस्टोरैंट के अंदर लोग खाना खा रहे हैं। तभी अचानक बाहर से हैलमेट पहने एक शख्स दौड़ते हए आता है और दरवाजे से इतनी जोर से टकराता है कि गेट के टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं। वहां बैठे लोग जब चौंक कर उसकी तरफ देखते हैं तो डिलीवरी बॉय के हाथ में सिर्फ गेट का हैंडल नजर आता है। ये उस शख्स की खुशनसीबी थी कि हैलमेट पहने होने के कारण उसके सिर में चोट नहीं आई। लेकिन कुछ रुपयों के ऑर्डर के लिए हजारों का दरवाजा तोड़ने की कीमत शायद उसे चुकानी पड़ी हो।
 

Advertising