5 लाख लोगों में से किसी 1 को होती है ऐसी बीमारी

Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:11 PM (IST)

लंदन: दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अजीबो-गरीब बीमारियों के शिकार हैं। बीमारियां भी ऐसी, जिनका आज भी डाक्टर कोई समाधान नहीं निकाल पाएं हैं। चीन के लांग चिंग गांव में 23 वर्षीय एक युवती शियाओ यान भी कुछ ऐसी ही बीमारी से ग्रस्त है। 

दरअअसल शाओ यान के चेहरे परबर्थमार्क्स हैं और डॉक्टरों को डर है कि शाओ के ये माक्र्स आगे चलकर कैंसर में बदल सकते हैं। बर्थमार्क्स को कैंसर में बदलने से रोकने के लिए डॉक्टर्स ने शाओ की स्किन में 4 गुब्बारे इम्प्लांट किए हैं। 

डॉक्टरों को मुताबिक युवती को कन्जेनिटल मिलानोसिटिक नीवस नाम की बीमारी है जो 5 लाख लोगों में से किसी एक शख्स में पाई जाती है। उन्हें अपने चेहरे में ये गुब्बारे कुछ महीनों तक झेलने होंगे ताकि उन्हें आगे चलकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी खत्म हो सके। यान के गरीब परिवार ने बर्थमार्क को आप्रेशन द्वारा हटाने के लिए 1 लाख युआन एकत्रित किए। सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।


 

Advertising