इस देश में बच्चे पहनते हैं पीछे से छेद वाली पैंट

Wednesday, Jan 10, 2018 - 01:47 PM (IST)

बीजिंगः बच्चों के कपड़ों को लेकर मां-बाप बहुत सचेत रहते हैं कि कही उसमें कोई कमी न रह जाए लेकिन चीन में कुछ अलग ही नजारें देखने को मिलते हैं। यहां अक्सर बच्चों की पैंट या हॉफ पैंट के पिछले हिस्से में बड़े-बड़े छेद देखने को मिलते हैं। 


दरअसल बच्चों को चलने-फिरने में दिक्कत न हो इसलिए चीन के बहुत से लोग उन्हें एक तरह की पारंपरिक ड्रेस पहनाते हैं. इसे 'कई डांग कू' कहा जाता है।


यह एक ख़ास तरह की पैंट होती है जिसके पिछले हिस्से में बड़ा से छेद होता है. ये सच है कि पहले की तुलना में अब इनका कम इस्तेमाल होता है लेकिन ये चलन खत्म भी नहीं हुआ है।


विदेशियों को इस तरह की पैंट का कोई मतलब समझ नहीं आता।  बाहर से आए ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि ये अच्छी आदत नहीं है और इससे बच्चों को परेशानी होती है। लेकिन एेसे पैंट से बच्चों को शौच आदि में बड़ी आसानी होती है और अभिभावकों भी कम परेशानी झेलनी पड़ती है। 
    

Advertising