बच्चों के फुटबॉल मैच में हिंसा, माता-पिता भी भिड़े (video viral)

Monday, Mar 20, 2017 - 05:37 PM (IST)

मैड्रिडः बच्चों के फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा की घटना स्पेन में सामने आई है। प्रतिद्वंद्वी टीमों से खिलाड़ी बच्चों को के माता-पिता टच लाइन पर लड़ने लगे। हिंसा की घटना के बाद कई लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा। स्पैनिश द्वीप मैजोर्का में 12 और 13 साल के बच्चों के पिता आपस में भिड़ गए थे।

जहां बच्चों की मां उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थीं वे चीख रहीं थीं और चिल्ला रही थीं। मगर, उनके रोने की आवाजों को नजरअंदाज कर उनके पिता आपस में मुक्के बरसा रहे थे। घटना के बाद खेल को रद्द कर दिया गया और अब पुलिस हिंसक संघर्ष की जांच कर रही है।

घटना का वीडियो वहीं मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बनाया है। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि कुछ बच्चे पहले से ही भिड़ गए थे, तभी उनके माता-पिता भी लड़ाई में कूद पड़े। झड़प रविवार को बच्चों के फुटबॉल टीम अलारो और कोलिलेंस के बीच हो हुई।

 

 

Advertising