चीन में बच्चों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड,15 बच्चों को कराया मुक्त

Thursday, Jan 21, 2016 - 01:43 PM (IST)

शंघाई:चीन की पुलिस ने मासूम बच्चों की तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड करके उनके कब्जे से 15 बच्चों को मुक्त कराया है । इस मामले में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने कल रात बताया कि इस बच्चों की तस्करी मामले में लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और इसी क्रम में गत वर्ष सितंबर यह पाया गया कि एक संदिग्ध दंपति शिचुआन प्रांत के लियांगशान शहर और तटीय प्रांत शांगदोंग के लिन्वी शहर के बीच लगातार आ जा रहा है ।  

मामले की जांच में पता चला कि यह महिला लियांगशान से मासूम बच्चों को खरीद करके उन्हें लिन्वी शहर भेज देती थी इसके बाद बच्चों के लिए खरीददार ढूंढने की जिम्मेदारी उसके पति की होती थी । यह रैकेट लड़कों की कीमत सात हजार 600 डॉलर से नौ हजार 120 डॉलर के बीच वसूलता था जबकि लड़कियों की कीमत 20 हजार से 30 हजार यूआन के बीच वसूली जाती थी । तस्करों के चंगुल से रिहा कराए गए इस बच्चों को नागरिक मामलों के कार्यालय में रखा गया है और उनके जैविक माता पिता की तलाश के लिए बच्चों के रक्त के नमूने लिए जा रहे हैं। 

Advertising