बाल यौन शोषण और अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में चिकित्सक को 30 साल की सजा

Thursday, Dec 17, 2015 - 09:55 AM (IST)

न्यूयार्क:अमरीका में 57 वर्षीय भारतीय मूल के एक बाल चिकित्सक को एक बच्ची का यौन शोषण करने और उसकी अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 30 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है ।  न्याय विभाग की आपराधिक डिवीजन की सहायक अटॉर्नी जनरल लेस्ली काल्डवेल ने कल बताया कि न्यूयॉर्क के राकेश पुन्न ने पिछले वर्ष अप्रैल में एक बच्ची की अश्लील फिल्म बनाने के मामले में अपना अपराध स्वीकार किया था ।

पुन्न ने स्वीकार किया कि उसने वर्ष 2007 में सितंबर में अपनी एक मरीज का उस समय यौन शोषण किया था जब वह उसके घर के बने कार्यालय में अपनी चिकित्सकीय जांच कराने गई थी । उसने बच्ची को गलत बीमारी से पीड़ित बताया ताकि वह उसके माता पिता की मौजूदगी के बिना उसकी जांच कर सके । इसके बाद उसने बच्ची को नशीली दवा दी और चोरी छिपे उसकी अश्लील फिल्म बनाई ।   अदालत ने पाया कि पुन्न ने अपने अन्य कई मरीजों के साथ भी एेसा ही किया था और उसने उसकी सजा उसी अनुसार बढा दी।  

Advertising