अमरीका ने रूस पर नई मिसाइल तैनात करने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 02:52 PM (IST)

वाशिंगटन:रूस ने हथियार नियंत्रण संधि इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि के उल्लंघन की अमरीकी अधिकारियों की शिकायतों के बावजूद एक नए क्रूज मिसाइल को तैनात किया है।इस संधि के तहत अमरीका और रूस पर जमीनी स्तर पर मध्यम दूरी की मिसाइलों को तैनात करने पर पाबंदी है।


ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।रूस ने गुप्त रूप से एसएससी-8 नामक क्रूज मिसाइल को तैनात किया है जिसका पिछले कई वर्षाें से विकास और परीक्षण किया जाता रहा है।अधिकारी ने इस संबंध में सबसे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस द्वारा 1987 के मध्यम दूरी के आईएनएफ के उल्लंघन की अमरीका की शिकायतों के बावजूद इसे तैनात कर दिया गया।


अधिकारी ने अपना नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा,हमें मालूम है कि यह पुराना मुद्दा है।ओबामा प्रशासन के समय हुई आईएनएफ संधि का उल्लंघन कर रूस इन चीजों का विकास और परीक्षण करता रहा है।अधिकारी ने कहा,मुद्दा अब मिसाइल की तैनाती को लेकर है और यह आईएनएफ संधि का और भी बड़ा उल्लंघन है।टाइम्स की रिपोर्ट पर रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।हालांकि रूस ने पूर्व में संधि के उल्लंघन के आरोपों को साफ नकार दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News