मोबाइल के फटने से इस बड़ी कंपनी के CEO की मौत, चार्ज पर लगा था फोन

Friday, Jun 22, 2018 - 12:13 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः आज कल मोबाइल फटने की घटना ने हर जगह खौफ बना हुआ है। एेेसा ही एक मामला मलेशिया से सामने आया है जहां मोबाइल फटने से एक बड़ी कंपनी के सी.ई.ओ की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होने अपने दोनों फोन बेड के पास चार्जिंग पर लगा रखे थे, तभी उसमें से एक मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट से कमरे में रखे बिस्‍तर में आग लग गर्इ और पूरा कमरा खाक हो गया। आग में झुलसकर कंपनी के सीईओ की भी मौत हो गई। वहीं, कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, जब ब्लास्ट हुआ तो मोबाइल का एक टुकड़ा नजरीन के सिर पर लगा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि, अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई कि किस फोन की बैटरी में ब्‍लास्‍ट हुआ था।

क्रेडल ग्रुप की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नजरीन की मौत का कारण उनके सिरहाने पर रखे मोबाइल ब्लास्ट को बताया है। ' इसके बाद क्रेडल ग्रुप ने कहा कि मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट से लगी चोटों के कारण नजरीन की मौत हो गई। हसन के बहनोई ने बताया कि वह दो फोन इस्‍तेमाल करते थे।जिसमें से एक ब्लैकबेरी था, लेकिन किसमें धमाका हुआ यह कह पाना मुश्किल है, हालांकि, पुलिस का कहना है कि हसन की मौत घुटन से हुई। क्रेडल फंड ने बयान जारी कर कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत सिर पर चोट लगने से हुई थी।  

Isha

Advertising