पेरिस हादसा: बॉलीवुड से अंतरराष्ट्रीय जगत तक गम की लहर, सोशल मीडिया पर जताया दुख

Tuesday, Apr 16, 2019 - 12:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में सोमवार को आग लगने की घटना ने पुरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। यह फ्रांस के लोगों के लिए ही नही बल्कि पूरे विश्व के लिए दुखद घटना बताई जा रही है। इस आगजनी ने सदियों की विरासत को खाक कर दिया। 


दिल दहला देने वाली इस घटना को लेकर फिल्म जगत से लेकर अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट किया कि नोट्रे डेम दुनिया की बड़ी धरोहरों में से एक है और हम दुख के इस क्षण में फ्रांस के लोगों के साथ हैं। जब हम इतिहास को खोता देखते हैं तो हम दुखी होते हैं लेकिन आने वाले कल के लिए फिर से मजबूती के साथ खड़ा होना भी हमारा स्वभाव है।  पुतर्गाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और शहर की मेयर एनी हिडालगो के साथ दुख की इस घड़ी में एकजुटता जतायी है। आग में यूरोपीय इतिहास का एक हिस्सा नष्ट हो गया। 


अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने ट्वीट कर लिखा कि नोट्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग को देख रहे ज्यादातर अमेरिकी नागरिकों की तरह मैं भी इस पवित्र स्थल के विनाश और नुकसान को लेकर दुखी हूं। फ्रांस के लोगों, कैथोलिक समुदाय के लोगों और दुनिया भर के उन सभी लोगों के प्रति मेरी गंभीर संवेदनाएं जो इस इमारत की सुंदरता और इतिहास के प्रशंसक रहे हैं।


वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा कि ये विश्व की सबसे बड़ी ट्रेजडी है और इस पर बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इस घटना को काफी बुरा है और दुखद बताया। 


ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि आज रात मेरी संवेदनाएं फ्रांस के लोगों और आपात सेवाओं के साथ हैं जो नोट्रे-डेम कैथेड्रल में लगी भयानक आग को बुझाने में लगे हैं। इसके अलावा मिस्र, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पोलैंड, स्पेन, बेल्जियम और ईरान ने भी इस घटना पर दुख जताया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने एक ट्वीट किया कि नोट्रे-डेम कैथेड्रल में लगी आग की तस्वीरें देख भयभीत हूं- पेरिस में विश्व धरोहर का एक अनूठा उदाहरण जो 14 वीं शताब्दी का है। फ्रांस के लोगों और सरकार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। 

vasudha

Advertising