कैटेलोनिया आजादी की घोषणा की तैयारी में

Thursday, Oct 05, 2017 - 11:53 PM (IST)

बार्सिलोना: स्पेन की सरकार ने आज जहां मध्यस्थता की मांग ठुकरा दी वहीं दूसरी ओर कैटेलोनिया ने आजादी का दबाव बनाए रखा है जिसके बारे में देश के सम्राट का कहना है कि यह राष्ट्रीय स्थिरता के लिए खतरा है। 

यूरोपीय संघ ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में अलगाववादियों और मैड्रिड के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए बातचीत की मांग उठाई थी लेकिन कैटेलोनिया के नेताओं का कहना है कि वे सोमवार तक आजादी की एकतरफा घोषणा कर देंगे। संकट और गहरा गया क्योंकि कैटेलोनिया के प्रमुख काल्र्स पुइग्देमोंत ने सम्राट के दखल की आलोचना की और स्पेन की सरकार ने किसी भी संभावित बातचीत से इंकार कर दिया।

Advertising