ट्रंप पर बनाया कार्टून, कनाडा के कार्टूनिस्ट की गई नौकरी

Tuesday, Jul 02, 2019 - 02:10 AM (IST)

टोरंटोः कनाडा के एक कार्टूनिस्ट ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कार्टून बनाने के बाद उसकी नौकरी चली गई। इस कार्टून में ट्रंप को अल सल्वाडोर के दो डूबे हुए शरणार्थियों के शवों ऊपर गोल्फ खेलते हुए दिखाया गया था। यह बात कुछ मीडिया खबरों में कही गई। कार्टूनिस्ट माइकल डे अड्डेर ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें कनाडा के न्यू ब्रुन्सविक स्थित एक पब्लिशिंग कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है।

डे अड्डेर ने अपने कार्टून को ट्रंप को दो मृत शरणार्थियों से यह कहते हुए दिखाया था, ‘‘ अगर मैं खेलूं तो आपको बुरा तो नहीं लगेगा न?'' बाद में हालांकि उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि तकनीकी रूप से वह ब्रुन्सविक न्यूज इंक के साथ संविदा पर हैं, लेकिन उसके ऐसे कर्मचारी नहीं हैं जिसे नौकरी से निकाला जा सके। ब्रुन्सविक न्यूज इंक ने इस पर रविवार को टिप्पणी की कि यह पूरी तरह से गलत है कि उसने एक फ्रीलांस कार्टूनिस्ट को ट्रंप के कार्टून के चलते निकाल दिया है।

 

Pardeep

Advertising