मतदाताओं की आवाज ‘विनम्रता से सुनेगी'' सरकार: कैरी लैम

Monday, Nov 25, 2019 - 12:35 PM (IST)

हांगकांग: हांगकांग के जिला परिषद चुनावों के स्तब्ध कर देने वाले और सरकार की शर्मिंदगी का कारण बने परिणामों के बीच नेता कैरी लैम ने सोमवार को कहा कि सरकार लोगों की आवाज ‘‘विनम्रता से सुनेगी''। लैम ने सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘‘सरकार नागरिकों की राय निश्चय ही विनम्रता से सुनेगी और उनपर गंभीरता से विचार करेगी।''

 

उल्लेखनीय है कि हांगकांग के जिला परिषद चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के आंशिक परिणामों के अनुसार लोकतंत्र समर्थक धड़ा भारी जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। लोकतंत्र समर्थकों की जीत बीजिंग समर्थक सरकार के लिए यह स्पष्ट संकेत होगी कि हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन आम लोग भी कर रहे हैं। 18 जिला परिषदों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था।  

Tanuja

Advertising